बजरंग पूनिया-राहुल मान के बीच पेरिस में होगा मुकाबला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

नयी दिल्ली। अगले महीने होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुष 65 किग्रा वर्ग का चयन ट्रायल भारत की जगह फ्रांस में होगा क्योंकि अलग अलग समय पर शीर्ष दो दावेदार राहुल मान और बजरंग पूनिया अनफिट थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सरकार से स्वीकृति मांगी है कि पेरिस में होने वाली चैंपियनशिप के लिए दोनों पहलवानों को भेजा जाए।डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘‘पहले बजरंग बीमार था और अब क्वालीफाई करने वाले पहलवान राहुल मान को हल्की चोट लगी है इसलिए मुख्य कोच (जगमिंदर सिंह) के आग्रह पर महासंघ ने सरकार से स्वीकृति ली है जिससे कि दोनों पहलवान फ्रांस जा सके।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘चैंपियनशिप के लिए काफी समय नहीं बचा है इसलिए हमने टूर्नामेंट से पहले पेरिस में ही ट्रायल कराने का फैसला किया है और उस समय जो भी बेहतर फिट होगा वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।’’विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 26 अगस्त तक किया जाएगा।

 

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

 

पुरुष फ्रीस्टाइल: संदीप तोमर (57 किग्रा), हरफूल (61 किग्रा), राहुल मान/बजरंग पूनिया (65किग्रा), अमित धनखड़ (70 किग्रा), प्रवीण राणा (74 किग्रा), दीपक (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमन: ज्ञानेंदर (59 किग्रा), रविंदर (66 किग्रा), योगेश (71 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (75 किग्रा), हरप्रीत सिंह (80 किग्रा), रविंदर खत्री (85 किग्रा), हरदीप (98 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स